Breaking News featured यूपी

युवाओं का ऐलान पहले मतदान तब कोई काम

vote 3 युवाओं का ऐलान पहले मतदान तब कोई काम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। इन चुनावों में 839 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। शुरूआती मतदान में महिलाओं को युवाओं में मतदान के लिए ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

vote 4 युवाओं का ऐलान पहले मतदान तब कोई काम

सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान करने में सबसे ज्यादा रूझान युवाओं और महिलाओं में देखने को मिल रहा है। बुलंदशहर में बने मतदान केंद्रों पर सुबह से ही युवाओं में वोट डालने का क्रेज देखने को मिला। कुछ जगहों पर महिलाए सुबह-सुबह ही वोट डालती नजर आई। मीडिया से बातचीत में युवाओं ने कहा कि प्रदेश को एक सश्कत सरकार देने और लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए वो सुबह-सुबह ग्रुप में वोट डालने के लिए निकले हैं।

vote 3 युवाओं का ऐलान पहले मतदान तब कोई काम

सोशल मीडिया पर लगी होड़

एक तरफ प्रदेश में मतदान जारी है तो दूसरी तरफ लोगों में मतदान करके उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की होड़ लगी हुई है। लोगों को वोट की अहमियत बताने के लिए लोग खास मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर वोट डालने की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

Related posts

जिन्ना कि इकलौती संतान दीना वाडिया का इंतकाल, मुंबई स्थित अपने घर में ली आखिरी सांस

Breaking News

गोधरा कांड का मुख्य आरोपी फारुक भाणा गिरफ्तार

bharatkhabar

मलेशिया में एंटी फेक न्यूज कानून, मीडिया की आजादी पर उठे सवाल

lucknow bureua