Breaking News featured यूपी

युवाओं का ऐलान पहले मतदान तब कोई काम

vote 3 युवाओं का ऐलान पहले मतदान तब कोई काम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। इन चुनावों में 839 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। शुरूआती मतदान में महिलाओं को युवाओं में मतदान के लिए ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

vote 4 युवाओं का ऐलान पहले मतदान तब कोई काम

सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान करने में सबसे ज्यादा रूझान युवाओं और महिलाओं में देखने को मिल रहा है। बुलंदशहर में बने मतदान केंद्रों पर सुबह से ही युवाओं में वोट डालने का क्रेज देखने को मिला। कुछ जगहों पर महिलाए सुबह-सुबह ही वोट डालती नजर आई। मीडिया से बातचीत में युवाओं ने कहा कि प्रदेश को एक सश्कत सरकार देने और लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए वो सुबह-सुबह ग्रुप में वोट डालने के लिए निकले हैं।

vote 3 युवाओं का ऐलान पहले मतदान तब कोई काम

सोशल मीडिया पर लगी होड़

एक तरफ प्रदेश में मतदान जारी है तो दूसरी तरफ लोगों में मतदान करके उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की होड़ लगी हुई है। लोगों को वोट की अहमियत बताने के लिए लोग खास मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर वोट डालने की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

Related posts

काशी विश्वनाथ की नगरी में अंधविश्वास का बोलबाला, कड़ाह पूजा से खत्म होगा कोरोना

Shailendra Singh

अदातल के दरवाजे तक पहुंची पुलिस और वकीलों के बीच की जंग

Rani Naqvi

NEET और JEE की परीक्षा टलवाने को विपक्ष हुआ एकजुट

Samar Khan