यूपी

बीजेपी के लोग जब राम के नहीं हुए तो जनता की क्या होंगे: सतीश चन्द्र मिश्रा

ेोूगेप बीजेपी के लोग जब राम के नहीं हुए तो जनता की क्या होंगे: सतीश चन्द्र मिश्रा

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आये बसपा के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा की बीजेपी के लोग जब राम के नहीं हुए तो जनता की क्या होगी। भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव आते ही राम मंदिर का मुद्दा बनाकर वोट मांगते हैं जबकि राम मंदिर का मामला उच्च न्यायलय में चल रहा हैं |

ेोूगेप बीजेपी के लोग जब राम के नहीं हुए तो जनता की क्या होंगे: सतीश चन्द्र मिश्रा

उन्होंने कहा की सपा शासन काल में 5 वर्षो में 500 दंगे हुए है और प्रदेश में दहशत का माहौल बना रहा, वही सपा सरकार ने अपने घर तक जाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की सड़क बनाई जो एक किलोमीटर की सड़क की लागत 100 करोड़ रुपये है , वहीँ उन्होंने सपा सरकार में चल रहे घमासान की चुटकियाँ लेते हुए कहा की साढ़े चार साल में लूट की कमाई के बटवारे में लड़ाई चली , साईकल के टुकड़े टुकड़े हो गए एक पहिया चचा ले गए तो एक पहिया मुख्यमंत्री के पास हैं |

rp MUMTAZ ISRAR Fatehpur बीजेपी के लोग जब राम के नहीं हुए तो जनता की क्या होंगे: सतीश चन्द्र मिश्रा -मुमताज इसरार

Related posts

सपा संग्राम पर केंद्र सरकार ने मांगी पूरी रिपोर्ट

kumari ashu

हरदोई: ARTO कार्यालय में दलालों ने आरआइ को पीटा, वीडियो हुआ वायरल   

Shailendra Singh

भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे लोक कल्याण मित्र

Shailendra Singh