featured यूपी

धन्ना सेठों की प्रेमी हैं मायावती: स्वामी प्रसाद

Swami prasad maurya धन्ना सेठों की प्रेमी हैं मायावती: स्वामी प्रसाद

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से अलग हो चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने 22 सितंबर को रमाबाई मैदान में होने वाली बैठक को लेकर यहां सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मौर्य ने कार्यकर्ताओं को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया और मायावती का गुरूर तोड़ने की शपथ दिलाई। मौर्या ने कहा कि कार्यकर्ताओं की जगह मायावती को धन्ना सेठों से अधिक लगाव है।

Mayawati

राजधानी में स्थित आईएमआरटी के सभागार में मौर्य ने वर्ष 2012 के विधानसभा और 2014 के संसदीय चुनाव की हार का ठीकरा मायावती के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा, “अगर टिकट को बेचा नहीं गया होता तो जनाधार बढ़ा होता। समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर धन्नासेठों के हाथों खेलना बसपा को भारी पड़ा। इसके लिए 31 अगस्त, 2014 को माया के साथ बैठक कर मैंने आगाह किया था, लेकिन उन्हें समर्पित दलित व पिछड़े कार्यकर्ताओं की अपेक्षा धन्नासेठ ज्यादा प्रिय लगे।”

मौर्य ने कहा, “आबादी के आधार पर दलितों व पिछड़ों को टिकट देने वाली बसपा अब न तो कांशीराम का मिशन रही और न ही अंबेडकर के विचारों वाली पार्टी। यह मायावती की सौदागर पार्टी बन गई है।”

इसके बाद रैली की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं में जिम्मेदारी बांटी गई। इसमें लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, खीरी-लखीमपुर, उन्नाव व रायबरेली के डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। मंडल स्तर पर तीन पदाधिकारी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी और जिला स्तर पर प्रभारी, अध्यक्ष महासचिव के अलावा विधानसभावार सचिवों को जिम्मेदारियां सौंपने का निर्णय भी हुआ।

(आईएएनएस)

Related posts

जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन आलआउट जारी , सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

rituraj

पंजाब: ड्रग्स तस्करों को मिलेगी फांसी! राज्य सरकार ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव

Ankit Tripathi

फ्रांस के नीस में आतंकवादी हमला, 80 लोगों की मौत (वीडियो)

bharatkhabar