featured Breaking News देश

‘पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के अधिकारी बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर भेजें’

Vikas swaroop 'पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के अधिकारी बच्चों को शिक्षा के लिए बाहर भेजें'

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को अपने बच्चों को शिक्षा के लिए पाकिस्तान के बाहर भेजने का निर्देश दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, “सभी देशों में अपने राजनयिक मिशनों के कर्मचारियों और उनसे संबंधित नीतियों की समीक्षा करना एक सामान्य प्रक्रिया है।”

Vikas Swaroop

उन्होंने कहा, “इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को आगे के निर्देश मिलने तक इस शैक्षणिक सत्र से अपने बच्चों को शिक्षा के लिए पाकिस्तान के बाहर भेजने का निर्देश दिया गया है।”

इस मामले में पिछले साल जून में फैसला किया गया था, ताकि उच्चायोग के अधिकारियों को अपने बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए वैकल्पिक इंतजाम करने के लिए पर्याप्त समय दिया जा सके।

(आईएएनएस)

Related posts

चित्रकूट आकर मैं धन्य हो गया: योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

पत्रकार खशोगी की हत्या सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कराई- CIA

mahesh yadav

कल आएगा ‘बुरेवी’, केरल और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

Hemant Jaiman