देश featured दुनिया

पत्रकार खशोगी की हत्या सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कराई- CIA

पत्रकार खशोगी की हत्या सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कराई- CIA

तुर्की के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का आरोप अमेरिकी केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने साऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर लगाया है। सीआईए का अनुमान है कि तुर्की के पत्रकार जमाल खशोगी को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर मारा गया। इस संबंध में सीआईए ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है। इससे पहले सऊदी सरकार ने कहा था कि सलमान का इस घटना से कोई वास्ता नहीं है।

 

पत्रकार खशोगी की हत्या सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कराई- CIA
पत्रकार खशोगी की हत्या सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने कराई- CIA

इसे भी पढ़ेःइंस्तांबुल स्थित सऊदी महावाणिज्यदूत के घर में मिले पत्रकार जमाल खशोगी के शरीर के हिस्से

वाशिंगटन पोस्ट ने सीआईए की रिपोर्ट को अज्ञात सूत्रों के हवाला देते हुए प्रकाशित किया है। रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंसी सबूतों और गवाहों के बयानों के बाद इस नतीजे पर पहुंची है। सलमान के भाई खालिद बिन सलमान और खशोगी के बीच फोन पर हुई बातचीत की भी जांच की गई। खालिद अमेरिका में सऊदी राजदूत हैं।रिपोर्ट के अनुसार खालिद ने ही खाशोगी से फोन पर कहा था कि वे इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास जाएं और अपनी शादी से संबंधित कागजी कार्यवाही पूरी कर लें। खालिद ने उनसे सुरक्षा का वादा भी किया था।मिली जानकारी के मुताबिक खालिद ने क्राउन प्रिंस के निर्देश पर ही खशोगी को फोन किया था।

इसे भी पढ़ेःअमेरिका ने सउदी से की लापता पत्रकार की जांच में सहयोग करने की अपील

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका ने खशोगी की हत्या में कथित रूप से शामिल रहे सऊदी के 17 नागरिकों पर गुरुवार को गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया। इनमें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के करीबी सउद अल-कहतानी और सऊदी के राजनायिक जनरल मोहम्मद ओतैबी के नाम समलित हैं।

अमेरिकी राजस्व ‌मंत्री स्टीवन न्यूकिन ने मामले पर बयान जारी कर कहा कि जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाए गए वे सब खशोगी की हत्या में शामिल हैं।उनको अंजाम भुगतना पड़ेगा। ओतैबी के साथी माहेर मुतरेब पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मुतरेब खशोगी के हत्या वाले दिन (2 अक्टूबर) को तुर्की में ही थे। उनके साथ 14 अन्य लोग 2 अक्टूबर को इस्तांबुल छोड़कर सऊदी लौट गए थे।

प्रतिबंधों के बाद कोई भी अमेरिकी नागरिक इन लोगों के साथ कारोबार में शामिल नहीं हो सकेगा।इससे पहले गुरुवार को सऊदी अरब के सरकारी वकील ने खशोगी की हत्या से जुड़े पांच अधिकारियों के लिए मौत की सजा की मांग की। हालांकि, क्राउन प्रिंस को मामले में क्लीनचिट दे दी गई थी। इस ऐलान के बाद ही अमेरिका ने प्रतिबंध का ऐलान किया।आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी साफ कह चुके है कि पत्रकार की हत्या करने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा था सऊदी अरब इस जांच में सहयोग करे। ट्रप ने कहा था कि पत्रकार की हत्या से वह बहुत दुखी है। पत्रकार खगोसी अमेरिका के वाशिगटन पोस्ट के लिए भी लिखते थे।

महेश कुमार यादव

Related posts

भतीजे ने मारी भाजपा नेता को गोली, पुलिस ने किया आरोपी भतीजे को गिरफ्तार

mohini kushwaha

पाकिस्तान से संबंध करने को अमेरिका में विधेयक पेश

Srishti vishwakarma

लंदन में घूसे खाने वाले पाक मंत्री ने कहा भारत से होगा युद्ध, अक्टूबर में होगा हमला?

Trinath Mishra