Breaking News featured यूपी

यूपी चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए आज थमेगा शोर

UP growth is high during SP government 3 यूपी चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए आज थमेगा शोर

लखनऊ। 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले है इसलिए आज शाम को इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए सभी पार्टियों की एक के बाद एक जनसभाएं और रैलियां होने वाली है, जिसके लिए पार्टियों ने तैयारियां पूरी कर ली।

up 2 यूपी चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए आज थमेगा शोर
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां अलीगढ़ में रैली करेंगे, तो वहीं हाथरस में अखिलेश यादव रैली को संबोधित करेंगे। हाथरथ में ही आज राजनाथ सिंह की भी रैली है, इसके अलावा मैनपुरी में भाजपा के लिए केंद्रीय मंत्री उमा भारती , योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर और जलालाबाद में वोटरों को भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

मुस्लिम बहुल इस इलाके में लगभग तीन साल पहले दंगों का दंश झेल चुके मुजफ्फरनगर और शामली जैसे इलाके भी शामिल हैं। इन दंगों का असर 2014 के लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिला, जब साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इन 73 सीटों में से 11 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इलाके की सभी लोकसभा सीटों पर अपना परचम फहराया था। हालांकि इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा या कांग्रेस इस सीट से बाजेगी मार सकती है।

गौरतलब है कि प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान होने वाले हैं।

Related posts

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, ‘भाजपा के सांसदों और देश के जजों में एक ड़र है। ये डर कौन फैला रहा है’

rituraj

AIRTEL ने JIO को छोड़ा पीछे, जानें कहा पिछड़ गए अंबानी

Hemant Jaiman

सांबा में है BSF जवान तेज बहादुर, कोर्ट ने पत्नी को दी 2 दिन रहने की इजाजत

shipra saxena