यूपी

बलिया में नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां जोरों पर

balia बलिया में नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां जोरों पर

बलिया। उत्तर प्रदेश में अब 2017 का चुनाव महासंग्राम शुरू होने जा रहा हैं। बलिया जनपद के 7 विधान सभाओ का 7 फरवरी से नामांकन शुरू होने जा रहा हैं। बलिया जिला प्रशासन ने अपनी तैयारिया पूरी कर ली हैं। जिला अधिकारी गोविन्द एनएस राजू ,एडीएम मनोज सिंघल ,एसपी आर पी सिंह ने नामांकन स्थलों का जायजा लिया।

balia बलिया में नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां जोरों पर

जिला कलेक्ट्रेट सभागार और मॉडल तहसीलां और टीडी कॉलेज चौराहों से लेकर कुँवर सिंह तक बाकायदे निरीक्षण किया गया। चुनाव को लेकर सात नामांकन स्थल भी बनाया गया। प्रत्याशियां के साथ 5 लोग एक साथ जायेंगे वहीं निर्दल प्रत्याशियों के साथ दस लोग जायेंगे लेकिन प्रत्याशी के साथ 5 लोग और जब दुबरा समर्थक वापस आएंगे तो फिर 5 लोग जायेंगे। फेफना और सदर विधान सभा के प्रत्याशियों के लिए पार्किंग व्यवस्था टीडी कॉलेज के मैदान में बनाया गया हैं।

rp sanjay tiwari Baliya बलिया में नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां जोरों पर –संजय कुमार तिवारी

Related posts

गोवर्धन:  रंग-गुलाल व फूलों की होली के बीच सराबोर नजर आ रहे भक्त

Rahul

महापौर ने कम्युनिटी किचन का किया शुभारंभ

sushil kumar

अद्भुत बच्ची को देखने के लिए उमड़े लोग

kumari ashu