देश

दिल्ली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को मिली सजा

crime 2 दिल्ली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को मिली सजा

नई दिल्ली। पश्चिमी जिले के कीर्ति नगर इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव ​को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है वहीं कीर्ति नगर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

crime 2 दिल्ली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को मिली सजा

जानकारी के अनुसार मनोज परिवार के साथ चूना मंडी स्थित झुग्गियों में रहता था। वह चैम्पियन छोटा हाथी चलाता था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के बताया रविवार देर रात करीब 11.30 बजे मनोज घर के बाहर खड़ा था। वहीं उसका पड़ोसी सोनू भी वहीं खड़ा था। पुलिस अधिकारी के अनुसार सोनू एक युवती को छेड़छाड़ रहा था जिसका विरोध मनोज ने किया। विरोध करने पर दोनों की कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान आरोपी ने तेजधारदार ​हथियार से पीड़ित के गले को रेत दिया और मौके से फरार हो गया। आस—पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related posts

पीएफ के लिये सरकार दे गारंटी, अन्यथा बिजली कर्मचारी करेंगे आन्दोलन

Trinath Mishra

सर्वोच्च न्यायालय ने सिंघू सीमा खोलने की याचिका पर विचार करने से किया इनकार, उच्च न्यायालय जाने की दी सलाह

Nitin Gupta

रविंद्र ने जीता दोहरा ख़िताब, बने मिस्टर ऋषिकेश और मिस्टर उत्तराखण्ड

Rani Naqvi