featured दुनिया

कुवैत ने अपनाया ‘ट्रंप कार्ड, पाक सहित 5 मुस्लिम देशों के वीजे पर लगाया बैन

kuwait कुवैत ने अपनाया 'ट्रंप कार्ड, पाक सहित 5 मुस्लिम देशों के वीजे पर लगाया बैन

मास्को। दुनिया के ताकतवर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही सात मुस्लिम देशों के वीजा पर बैन लगा दिया था लेकिन अब ऐसा लगता है कि धीरे -धीरे ट्रंप का ये फरमान पर बाकी देशों ने भी गौर फरमाना शुरु कर दिया है। ट्रंप कार्ड की तर्ज पर अब कुवैत ने भी पाकिस्तान सहित पांच मुस्लिम देशों के वीजा आवेदन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यानि कि अब ईरान, ईराक, पाकिस्तान , अफगानिस्तान और सीरिया के कुवैत नहीं आ सकेंगे। बताया जा रहा है कि कुवैत के इस फैसले की पीछे की मंशा कुवैत में आतंकवाद को रोकना है जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया।

kuwait कुवैत ने अपनाया 'ट्रंप कार्ड, पाक सहित 5 मुस्लिम देशों के वीजे पर लगाया बैन

बता दें राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का ये सबसे बड़ा फैसला है जिसमें उन्होंने अमेरिका में सात मुस्लिम देशों की एंट्री को बैन कर दिया है जिनमें सीरिया, यमन, सोमालिया, इराक, ईरान, सूडान, लीबिया शामिल हैं। हालांकि इन देशों में 4 महीने के लिए वीजा पर रोक लगाई है जिसकी दुनिया भर में काफी आलोचना भी की गई। ट्रंप के इस फरमान को पढ़ते हुए पेंटागन के रक्षा सचिव जेम्स मट्टीज ने बताया कि प्रतिबंधित अवधि के बाद भी शरणाथियों का प्रवेश सशर्त और स्पष्ट कारणों के बाद ही दिया जा सकेगा और इसके लिए उन्हें उनके देश की अनुमति के साथ -साथ होमलैंड सुरक्षा विभाग , राज्य सरकार और राष्ट्रीय इंटेलिजेंस निदेशालय की अनुमति लेनी होगी। कहा जा रहा है इस फरमान के पीछे की वजह आतंकवाद पर रोक लगाना है।

Related posts

मालदीव और चीन के बीच गुप्त समझौता से भारत चिंतित

Rani Naqvi

आज है अहोई अष्टमी, जानें क्या है पूजा की विधि और शुभ मुहुर्त

Hemant Jaiman

खैहरा ने लगाया सीएम पर पद के दुरुपयोग का आरोप, खरीदी गई जमीन

Breaking News