featured देश

राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा रोजगार के मामले में हुई फेल

rahul 4 राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा रोजगार के मामले में हुई फेल

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के भाषण के साथ हुई, इस दौरान राष्ट्रपति ने जमकर सरकार की योजनाओं और कार्यों की तारीफ की। इस बीच एकबार फिर से विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार ने लोगों को रोजगार देने का वादा किया था जिसमें पूरी तरह से नाकामी हाथ लगी है।

rahul 4 राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा रोजगार के मामले में हुई फेल

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार लोगों को रोजगार देने में असफल साबित हुई है, जिससे युवाओं में खासा नाराजगी है। यहां आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि ये सरकार गरीबों, शोषितों, वंचितों के लिए काम कर रही है. नोटबंदी से सरकार ने कालेधन के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी और बैंकिंग से भी जनता को जोड़ने की कोशिश की, सरकार की हर योजना में गरीबों की बात की गई है। गरीबों के लिए जनधन योजना, ग्राम ज्योति योजना का ऐलान किया गया है।

Related posts

मसूरी गोलीकांड पर मुख्यमंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, 6 राज्य आंदोलनकारियों की मौत

Rani Naqvi

यूपी के सीतापुर में सांसद अशोक रावत व राकेश सिंह पूर्व एमएलसी ने बीजेपी 2.0 के एक साल और योगी सरकार के तीन साल विकास के पत्र घर-घर बांटे

Rani Naqvi

कांग्रेस ने मनाया ‘विश्वासघात दिवस’, राहुल गांधी ने शेयर किया 4 साल की मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

rituraj