दुनिया Breaking News

तुर्की के आठ सैन्य अधिकारियों को ग्रीस में दो महीने की जेल

Turkish democracy Festival Day तुर्की के आठ सैन्य अधिकारियों को ग्रीस में दो महीने की जेल

एथेंस। तुर्की के आठ सैन्य अधिकारियों को ग्रीस में अवैध रूप से प्रवेश करने का दोषी पाया गया है। यह सभी आठ अधिकारी पिछले शुक्रवार को तुर्की में तख्तापलट के असफल प्रयास के बाद ग्रीस भाग गए थे। ग्रीस के राष्ट्रीय प्रसारक ‘ईआरटी’ ने यह जानकारी दी है।

Turkish democracy Festival Day

ग्रीस के उत्तरी शहर एलेक्जेंड्रॉपोलिस की स्थानीय अदालत ने इन्हें दो माह जेल में रहने की सजा दी है। यह तुर्की से सैन्य हेलीकॉप्टर से शनिवार को इस शहर में पहुंचे थे। इन्हें पांच साल के कारावास की सजा का सामना करना पड़ सकता था, लेकिन ग्रीक न्यायाधीशों ने इस बात विचार किया कि इन्होंने अपनी सुरक्षा को उत्पन्न खतरे की वजह से विशेष परिस्थितियों के तहत यह काम किया है।

तुर्की के अधिकारियों ने इन्हें गद्दार करार देकर कहा है कि इनके प्रत्यर्पण की मांग की जाएगी।

(आईएएनएस)

Related posts

राजनीतिक तूफान का सामना करूँगा, कोई परवाह नही: उद्धव ठाकरे

Samar Khan

आज पेश होगा साल का पहला बजट, इन क्षेत्रों को मिल सकती है राहत भरी खबर

Aman Sharma

World Corona Update : दुनियाभर में कोविड-19 मामले 23.11 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar