featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update : दुनियाभर में कोविड-19 मामले 23.11 करोड़ के पार

कोविड-19

दुनियाभर में कोविड-19 की संख्या 23.11 करोड़ को पार कर चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47.3 लाख तक पहुंच गई है। वहीं दुनियाभर में 6.04 करोड लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शनिवार 25 सितंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  42,852,711 कोरोना संक्रमित के केस सामने आ चुके हैं वही 687,078 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 33,594,803 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर बात करें तो ब्राजील में 593,663, भारत में 446,368, मैक्सिको में 274,139, पेरू में 199,182, रूस में 198,644, इंडोनेशिया में 141,258, यूके में 136,336, इटली में 130,603 में अभी तक एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

 

Related posts

मोदी लहर हुई कम, चार साल में बीजेपी 282 से उतकर 273 पर पहुंची

lucknow bureua

राजस्थान चुनाव को लेकर अमित शाह का दावा, एक बार फिर वसुंधरा राजे बनेंगी मुख्यमंत्री

mohini kushwaha

उत्तराखंडःभाजपा के बागी नेता बनेंगे निकाय चुनाव में विभीषण

mahesh yadav