यूपी

बेकाबू ट्रक पलटने से ३ की मौत

BALRAMPUR बेकाबू ट्रक पलटने से ३ की मौत

बलरामपुर। थाना गौरा चौराहा क्षेत्र अन्तर्गत आवर के पास रविवार की शाम गन्ने से भरा एक ट्रक टैक्सी पर पलट गया। जिससे गन्ने के नीचे दबने से दो महिलाओं व एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं ट्रक ड्राइवर समेत दो अन्य बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज जिला पुरूष चिकित्सालय में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने ट्रक से पलटा सारा गन्ना हटाया और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।

BALRAMPUR बेकाबू ट्रक पलटने से ३ की मौत

रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा उस समय घटित हुआ जब गन्ने से भरा ट्रक टैक्सी के ऊपर पलट गया। थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के आवर नामक कस्बे में एक टैक्सी चालक सवारियां भर रहा था। तभी सामने से आ रहा गन्ने से भरा ट्रक टैक्सी के ऊपर पलट गया। उस समय टैक्सी में दो महिलायें तथा चार बच्चे मौजूद थे। ट्रक पलटते ही कस्बे में हाहाकार मच गया और सभी ने आनन फानन में गन्ने को हटाना शुरू किया। जब तक पूरा गन्ना हटाया जाता दो महिलाओं तथा एक बच्चे की मौत हो चुकी थी तीन बच्चों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला जिन्हे घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

ट्रक ड्राइबर व एक बच्चे की हालत गम्भीर है जबकि दो बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। डाक्टर सीपी तिवारी के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद से ही लोगों में काफी आक्रोश है। शायद इसीलिए मौके पर कई थानों की पुलिस बुला ली गयी है। एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, सीओ सिटी नितेश सिंह व एसडीएम मौके पर मौजूद है। एसडीएम सदर जेपी सिंह ने बताया कि गन्ने के नीचे दबकर दो महिलाओं जाहिरा (70) पत्नी गोले व सहिबानी(45) पत्नी बकरीदी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रेहान 12 पुत्र बब्बन की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। वहीं गुलनाज 7 वर्ष, अजीज 8 वर्ष साकिरा 10 वर्ष घायल हो गये। जिनका इलाज चल रहा है। सभी लोग थाना गौरा क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर के निवासी बताये जा रहे है। ट्रक ड्राइबर कल्पनाथ जरवा कोतवाली क्षेत्र का निवासी है जिसे जिला पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अखिलेश्वर तिवारी, संवाददाता

Related posts

CBI कोर्ट ने सुनाई IRS ऑफिसर अरविंद मिश्रा को छह साल की सजा, लगाया डेढ़ लाख का जुर्माना

Rahul

UP News: लखनऊ में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Rahul

Varanasi Accident News: वाराणसी में ट्रक से कार की भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौत, बच्ची घायल

Rahul