featured देश

गणतंत्र दिवस का गौरवः राजपथ पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ का आयोजन

aaaaaa 3 गणतंत्र दिवस का गौरवः राजपथ पर 'बीटिंग द रिट्रीट' का आयोजन

नई दिल्ली। बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ आज पारंपरिक तौर से राष्ट्रपति भवन से किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति का काफिला राष्ट्रपति भवन से राजपथ की ओर निकाला गया। राष्ट्रपति के लिए आलीशान बग्घी लाई गई जिसपर सवार होकर कार्यक्रम का राष्ट्रपति ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश जेएस केहर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

ajjj गणतंत्र दिवस का गौरवः राजपथ पर 'बीटिंग द रिट्रीट' का आयोजन

कार्यक्रम में 16 मिलिट्री बैंड, 16 पाइप एंड ड्रम बैंड के साथ सेना के बैंड 26 धुनों पर परफॉर्म कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में नेवी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक दलों के बैंड भी शामिल किए गए हैं। कार्यक्रम में तीनों सेना के बैंड भी परफॉर्म कर रहे हैं। आपको बता दें कि देश में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 4 दिनों तक चलता है जिसका आखिरी दिन बीटिंग द रिट्रीट के नाम से मनाया जाता है।

a1 गणतंत्र दिवस का गौरवः राजपथ पर 'बीटिंग द रिट्रीट' का आयोजन

क्या है बीटिंग द रिट्रीट– बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है। इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस के पश्चात हर वर्ष 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। समारोह का स्थल रायसीना हिल्स और बगल का चौकोर स्थल (विजय चौक) होता है जो की राजपथ के अंत में राष्ट्रपति भवन के उत्तर और दक्षिण ब्लॉक द्वारा घिरे हुए हैं। बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस आयोजनों का आधिकारिक रूप से समापन घोषित करता है।

 

Related posts

धोनी की आंधी के आगे उड़ी दिल्ली की टीम, चटाई 14 रन से धूल

lucknow bureua

Breaking News

MSME के लिए 6 बड़े कदम उठाए गए, 2 लाख MSME को फायदा मिलेगा: निर्मला सीतारमण

Rani Naqvi