featured देश बिज़नेस

MSME के लिए 6 बड़े कदम उठाए गए, 2 लाख MSME को फायदा मिलेगा: निर्मला सीतारमण

निर्मला 2 MSME के लिए 6 बड़े कदम उठाए गए, 2 लाख MSME को फायदा मिलेगा: निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के बारे में बताते हुए कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उनको भी आनाज दिया। 18 हजार करोड़ रूपये आयकर रिफंड से मिले। MSME को बिना गारंटी का 3 लाख का लोन दिया गया। आरबीआई आने वाले दिनों में बाजार में और पैसा लाएगा। 5 लाख तक के रिफंड क्लेम निपटाए। 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त आनाज दिया गया।

बता दें कि निर्मला सीतारमण 15 हजार से कम सैलरी वालों को सरकारी सहायता दी जाएगी। वहीं सैलरी का 24 फीसदी सरकार पीएफ में जमा करेगी। MSME के लिए 6 बड़े कदम उठाए गए। संकट में फंसे MSME के लिए 20 हजार करोड़ दिए जाएंगे। 2 लाख MSME को फायदा मिलेगा। मंदी से गुजर रहे रोजगार को योजना से फायदा मिलेगा। MSME के लिए10 हजार करोंड़ का फंड ऑफ फंड्स दिया जाएगा। ये बजट कारोबार बढ़ाने वाली कंपनियों को मदद करेगा।

https://www.bharatkhabar.com/emphasis-will-be-laid-on-making-domestic-brands-global-finance-minister-nirmala-sitharaman/

वहीं  ज्याद निवेश के बावजूद MSME का दर्जा बना रहेगा। हर सेक्टर में लगी MSME को योजना से फायदा मिलेगा। 1 करोड़ के निवेश का कंपनियों को फायद मिलेगा। MSME को ई मार्केट से जोड़ा जाएगा। इससे हर उद्दोग को फायदा मिलेगा। 72 लाख 22 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगी। NBFC के लिए 30 हजार करोड़ का फंड दिया जाएगा। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की मदद की जाएगी।

Related posts

अनंतनाग में सेना के गश्ती टोली पर आतंकी हमला, एक आतंकी ढेर

Rahul srivastava

Share Market Today: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1345 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

Rahul

राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बाइडन का संबोधन, कहा- तोड़ने नहीं, जोड़ने वाला नेता बनूंगा

Hemant Jaiman