September 23, 2023 8:12 pm
Breaking News featured खेल

धोनी की आंधी के आगे उड़ी दिल्ली की टीम, चटाई 14 रन से धूल

04 20 धोनी की आंधी के आगे उड़ी दिल्ली की टीम, चटाई 14 रन से धूल

पुणे। दिल्ली और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में धोनी ने अपनी ताबतोड़ बल्लेबाजी से दिल्ली के छक्के छुड़ा दिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए धोनी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 22 गेंदों में 51 रन बनाए और अपनी टीम के लिए रनों का आकड़ा 200 के पार पहुंचाया। चेन्नई ने पुणे में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में 20 ओवर में चार विकेट खोकर 211 रन बनाए। धोनी के अलावा वॉटसन ने भी 40 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए।04 20 धोनी की आंधी के आगे उड़ी दिल्ली की टीम, चटाई 14 रन से धूल

टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करना दिल्ली पर भारी पड़ गया। धोनी और वॉटसन की शानदार बल्लेबाजी अपनी टीम को नया जीवन दान दिया और दोनों की तुफानी पारी के बलबूते दिल्ली की टीम हवा में उड़ गई। वहीं रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया,लेकिन चेन्नई को मात नहीं दे सकी। दिल्ली ने निर्धारित ओवरों के बावजूद 198 रन बनाए। दिल्ली के लिए पंत, विजय शंकर और कॉलिन मुनरो ने 26-26 रन बनाए।

इस परिणाम के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है। धोनी की टीम के 8 मैचों में 6 जीत और दो हार के साथ 12 अंक हैं। सनराइजर्स के भी इतने ही अंक हैं लेकिन नेट रनरेट में वह चेन्‍नई से पीछे है.य़दिल्‍ली की टीम आठ मैचों में दो जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में अंतिम स्‍थान पर है। श्रेयस अय्यर की टीम दिल्ली के आठ मैचों में चार अंक हैं।

Related posts

महज 1.5 लाख रुपये के विवाद में मारा गया ‘गोल्ड मैन’

bharatkhabar

Happy Valentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे पर ऐसे कहें अपने दिल की बात

Rahul

भारी विरोध के कारण विजय सेतुपथी नहीं कर पाए फिल्म 800, जानें किस पर है आधारित ये

Trinath Mishra