हेल्थ

खाद्य विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण

FOOD DEPARTMENT खाद्य विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण

शाहाबाद-हरदोई। एक लंबे अंतराल के बाद खाद्य विभाग की टीम हरकत में आई। बुधवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ शाहाबाद की खाद्य दुकानों में औचक निरीक्षण किया, जिससे पूरी बाजार में अफरातफरी फैल गई। इस दौरान पूरा मिष्ठान एवं किराना कारोबार बंद हो गया। तमाम व्यापारी अपनी दुकानें खुली छोड़कर भाग गए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के यहां से नमूने लिए। बुधवार को बाजार में जैसे ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे, दुकानदारों में भगदड़ मच गई। अधिकांश मिठाई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। जो दुकानदार अपनी दुकानें बंद नहीं कर पाए, उनके यहां से नमूने लिए गए।

FOOD-DEPARTMENT

जामा मस्जिद के सामने डल्ला स्वीट्स की पुरानी दुकान पर बाबू राम राठौर के यहां से मिठाई के नमूने लिए गए। अमित तेल वाले एव चिंतामणि राठौर किराना, पम्मी किराना से भी नमूने लिए गए।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर मिलावट खोरी के चलते दुकानों पर औचक निरीक्षण व छापेमारी की गई, ताकि जनता को मिलावट खोरों से बचाकर उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग किया जा सके।

(आईएएनएस)

Related posts

अगर बच्चों को नहीं हजम होता दूध, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Neetu Rajbhar

अगर आपकी हड्डियों में है कमजोरी तो आज से अपनाएं ये डाइट, मिलेगी मजबूती

Rahul

मुंह के छालों को छू मंतर करेगा करेला

kumari ashu