September 8, 2024 1:12 am
featured Fitness Life Style हेल्थ

अगर बच्चों को नहीं हजम होता दूध, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Varanasi: सावन आते ही बढ़ गए दूध दही के दाम, पहले दिन इतने में बिका

अक्सर बहुत से बच्चों को दूध हजम नहीं हो पाता। इसका कारण बच्चे का कमजोर पाचन तंत्र हो सकता है। आज हम आप को ऐसे कुछ घरेलों नुस्खे बताएंगे जिससे आपके बच्चे की ये समस्या दूर हो जाएगी और आपका बच्चा दूध का भरपूर फायदा उठा पायेगा। आइये जाने ये विधि।

विधि

दूध उबलते समय 200 ग्राम दूध में छोटी पीपल (ये पंसारी से आसानी से मिल जाती है) एक ग्राम (या एक दो दाना) डाल दें और दूध औटाने के बाद निकालकर फेंक दे तो यह पीपल दूध में विद्यमान दोषों को नष्ट कर देती है और यह दूध सुपाच्य हो जाता है। जब भी बच्चों को दूध दें तो इसी प्रकार तैयार किया गया दूध दीजिये। इस से उनको दूध आसानी से पच जायेगा।

विशेष

छोटी पीपली दूध में उबालकर छानकर पिलाने से बच्चो की तिल्ली ठीक हो जाती है।

माँ को क्रोध की अवस्था में बच्चे को दूध नही पिलाना चाहिए।

सहायक उपचार

दूध पिलाने से पहले यदि माँ एक गिलास पानी पी लें और तब दूध पिलायें तो शिशु को दूध शीघ्र पच जाता है और उसे दस्त उल्टी आदि नही आती।

 विकल्प

 एक कप दूध में आधा चम्मच सोंफ डालकर उबालने से दूध हल्का और सुपाच्य बन जाता है। 

 अन्य विधि:- रात में एक चम्मच सोंफ आधा कप पानी में भीग दें। प्रात: सोंफ को मसलकर पानी छान ले। इस पानी को दूध में मिलकर पिलाने से बच्चो का पेट फूलना, गैस भरना ठीक हो जाता है।

Related posts

मलिहाबाद में विशेष टीकाकरण कैंप रद्द, आज नहीं लगी वैक्सीन

Shailendra Singh

Gorakhpur: टीबी मरीजों का अब होगा ऑनलाइन इलाज, जानिए कैसे

Aditya Mishra

लद्दाख के बाद अब चीन जापान के साथ द्वीपों पर उलझता आ रहा नजर

Rani Naqvi