Uncategorized

कानपुर में भारत- इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मैच आज

virat kohli 1 कानपुर में भारत- इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मैच आज

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज कानपुर में 4.30 बजे से खेला जाएगा। टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में अपना परचम लहराने के बाद भारतीय टीम अपनी जीत का सिलसिला इसमें भी बरकरार रखना चाहेगी। वहीं इस मैच से पहली बार कोहली टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की कप्तानी करेंगे।

virat kohli 1 कानपुर में भारत- इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मैच आज

टी20 सीरीज में भारतीय टीम की बात करें तो सुरेश रैना और आशीष नेहरा ने टीम में वापसी की है और उम्मीद है कि उन्हें आखिरी एकादश में भी जगह मिलेगी। केएल राहुल के साथ युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं। इसके साथ ही कोहली के अलावा युवराज सिंह भी अच्छे फॉर्म में हैं और इससे टीम का मध्यक्रम मजबूत दिख रहा है।

अगर गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन और जडेजा की गैरमौजूदगी में अमित मिश्रा टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे। उनके साथ परवेज रसूल या युजवेंद्र चहल में से की एक को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी आशीष नेहरा के ऊपर होगी और उनके साथ बुमराह को आखिरी एकादश में जगह मिल सकती है।

अगर इंग्लैंड टीम की बात करें तो जो रूट के वापस आने से टीम को मजबूती मिलेगी। हालांकि तेज गेंदबाज डेविड विली के बाहर होने से उन्हें झटका लगा है। हेल्स की अनुपस्थिति में जेसन रॉय के साथ सैम बिलिंग्स को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। मध्यक्रम में कप्तान मॉर्गन के अलावा बेन स्टोक्स, मोइन अली और जोस बटलर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। क्रिस वोक्स के नहीं रहने से क्रिस जॉर्डन के साथ लियाम प्लंकेट और टाईमल मिल्स को टीम में जगह मिल सकती है। अब देखना है कि इंग्लैंड एक और तेज गेंदबाज जेक बॉल के साथ मैच में उतरती है या फिर आदिल रशीद को मौका दिया जाएगा।

Related posts

भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलिआई महिला डेंटिस्ट का सूटकेस से मिला शव

bharatkhabar

Terrorist Attack In Lucknow: गरीब घर की महिलाओं को फिदायीन बना रहा AQIS संगठन, 500 लोगों का रखा था लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

यूपी: पहले चरण में 10 जिलों में शुरू होगी ‘डॉयल 100’ योजना

bharatkhabar