बिज़नेस

जबरदस्त उछाल के बाद सोना और चांदी के दाम गिरे

silver and gold coin जबरदस्त उछाल के बाद सोना और चांदी के दाम गिरे

नई दिल्ली। बीते काफी दिनों से सोना और चांदी के दामों में काफी उछाल देखा गया लेकिन बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। सोने में 175 रुपये प्रति दस ग्राम गिर कर 29550 के स्तर पर आ गया है। तो वहीं चांदी भी चार दिन की तेजी के बाद 340 रुपये की गिरावट के साथ 41,500 रुपये प्रति ग्राम पर आ गई।

silver and gold coin जबरदस्त उछाल के बाद सोना और चांदी के दाम गिरे

जानकारों के मुताबिक विदेशो में डॉलर मजबूत होने से धातुओं की मांग प्रभावित हुई है। इसके साथ ही स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग होने से सोने की कीमतों पर दवाब बढ़ गया। सिंगापुर में सोना 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,203.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.96 डॉलर प्रति औंस पर थी। जबकि दिल्ली में सोना 9.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 175-175 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29.550 रुपये और 29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

Related posts

Twitter Blue की फिलहाल नहीं होगी वापसी, Elon Musk ने किया ट्वीट, बताया कारण

Rahul

दीवाली से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ाया 4% DA

Rahul

खनन क्षेत्र से जुड़ी पांच कम्पनियों का निजीकरण करें नरेंद्र मोदी: अनिल अग्रवाल

bharatkhabar