दुनिया

‘बाबर 3’ के बाद पाक ने किया ‘अबाबील’ का सफल परीक्षण

pakistan 'बाबर 3' के बाद पाक ने किया 'अबाबील' का सफल परीक्षण

इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान ने 2200 किलोमीटर की दूरी तक जमीन से जमीन तक मार करने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षण बैलिस्टिक मिसाइल ‘अबाबील’ का सफल परीक्षण किया। इस बात की जानकारी पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में दी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है उनकी ये मिसाइल दुश्मन के रडारों को मात देते हुए एक साथ अनेक लक्ष्यों को भेदने की है।

pakistan 'बाबर 3' के बाद पाक ने किया 'अबाबील' का सफल परीक्षण

बता दें इससे पहले पाकिस्तान ने पनडुब्बी से छोड़ी जा सकने वाली अपनी पहली क्रूज मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया था। जिसकी क्षमता 450 किलोमीटर तक है जिसे पानी के अंदर से छोड़ा गया। इस मिसाइल को सफलता पूर्वक परीक्षण करते हुए पाकिस्तान की सेना ने कहा था कि वह अपने पड़ोसियों की परमाणु रणनीति के जवाब में ऐसा कर रहा है। बाबर-3 मिसाइल पाकिस्तान की पहले टेस्ट की जा चुकी बाबर-2 मिसाइल का अपडेटड वर्जन है। बाबर-2 एक क्रूज मिसाइल है और जमीन से दागी जाती है जिसका परीक्षण दिसंबर में किया जा चुका है।

Related posts

चीन: शी और मोदी के बीच नहीं हुई थी द्विपक्षीय बैठक

Srishti vishwakarma

तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर पीएम मोदी, रवांडा पहुंच तो राष्ट्रपति पॉल कागमे ने किया स्वागत

Rani Naqvi

जून महीने में अब तक 9 बार पाकिस्तान तोड़ चुका है सीजफायर, घाटी में लगातार हो रही है फायरिंग

Pradeep sharma