यूपी

आरएलडी प्रत्याशी की गाड़ी ने बरामद हुआ 1 लाख से ज्यादा का कैश

mathura 3 आरएलडी प्रत्याशी की गाड़ी ने बरामद हुआ 1 लाख से ज्यादा का कैश

मथुरा। सुरीर थाना क्षेत्र में उड़नदस्ता दल ने टैंटीगांव के समीप यमुना एक्सप्रेस-वे अंडर पास के नीचे वाहन चेकिंग के दौरान आरएलडी प्रत्याशी के भाई के पास से 1,66,000 रुपए की नकदी बरामद की गयी है। मांट विधान सभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और जगह जगह उड़नदस्ता दल समेत कई टीम बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया , इस दौरान यमुना एक्सप्रेस वे इंटर पास के नीचे टेटी गांव के पास उड़नदस्ता दल पुलिस फोर्स के वाहनों की चेकिंग कर रहे था, इसी दौरान एक गाड़ी को रोका गया ।ये गांड़ी आरएलडी प्रत्याशी योगेश नौहवार के भाई यशपाल नौहबार की गाड़ी थी।

mathura 3 आरएलडी प्रत्याशी की गाड़ी ने बरामद हुआ 1 लाख से ज्यादा का कैश
कार की तलाशी ली गई तो उस गाड़ी से 1लाख 66 हजार रुपये की नगदी पुलिस ने बरामद की। आरएलडी प्रत्याशी के भाई यशपाल सिंह से रकम के बारे मे पूछताछ की तो वो कोई जवाब नहीं दे पाये। उड़नदस्ता दल के प्रभारी बीरेंद्र शिव ने जानकारी देते हुए बताया कि रुपये को सील कर थाना सुरीर में जमा करा दिया गया है जिस गाड़ी से पैसा पकड़ा गया था उस गाड़ी के स्वामी रुपए का कोई भी हिसाब नहीं दे पाए हैं।

योगेन्द्र भारद्वाद, संवाददाता

Related posts

प्रयागराज में कोरोना चरम पर, इस अस्पताल में ओपीडी बंद

Shailendra Singh

बांदा: मुख्तार अंसारी की कोर्ट में हुई पेशी, पुलिस की ये मांग हुई खारिज!

Aditya Mishra

UP: 30 जुलाई को नौ जिलों में शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का संचालन, सीएम योगी का अहम निर्देश

Shailendra Singh