दुनिया

‘बाबर 3’ के बाद पाक ने किया ‘अबाबील’ का सफल परीक्षण

pakistan 'बाबर 3' के बाद पाक ने किया 'अबाबील' का सफल परीक्षण

इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान ने 2200 किलोमीटर की दूरी तक जमीन से जमीन तक मार करने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षण बैलिस्टिक मिसाइल ‘अबाबील’ का सफल परीक्षण किया। इस बात की जानकारी पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में दी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है उनकी ये मिसाइल दुश्मन के रडारों को मात देते हुए एक साथ अनेक लक्ष्यों को भेदने की है।

pakistan 'बाबर 3' के बाद पाक ने किया 'अबाबील' का सफल परीक्षण

बता दें इससे पहले पाकिस्तान ने पनडुब्बी से छोड़ी जा सकने वाली अपनी पहली क्रूज मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया था। जिसकी क्षमता 450 किलोमीटर तक है जिसे पानी के अंदर से छोड़ा गया। इस मिसाइल को सफलता पूर्वक परीक्षण करते हुए पाकिस्तान की सेना ने कहा था कि वह अपने पड़ोसियों की परमाणु रणनीति के जवाब में ऐसा कर रहा है। बाबर-3 मिसाइल पाकिस्तान की पहले टेस्ट की जा चुकी बाबर-2 मिसाइल का अपडेटड वर्जन है। बाबर-2 एक क्रूज मिसाइल है और जमीन से दागी जाती है जिसका परीक्षण दिसंबर में किया जा चुका है।

Related posts

कोरोना के बीच पाकिस्तान में 60 साल का आदमी हुआ गर्भवती ,मेडिकल रिपोर्ट ने उड़ाए होश

Mamta Gautam

अमेरिका जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, वैक्सीन खरीद-उत्पादन पर होगी बात

pratiyush chaubey

मलेशिया में एंटी फेक न्यूज कानून, मीडिया की आजादी पर उठे सवाल

lucknow bureua