Breaking News देश

टॉक-टू-एके मामलाः सीबीआई करेगी PR कंपनी से पूछताछ

talk to AK टॉक-टू-एके मामलाः सीबीआई करेगी PR कंपनी से पूछताछ

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के टॉक-टू-एके कार्यक्रम को लेकर पब्लिक रिलेशन कंपनी ‘परफेक्ट रिलेशन’ से पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई डिप्टी सीएम और  वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ शुरू की गई प्राथमिक जांच के मामले में पीआर कंपनी से कार्यक्रम के भुगतान एवं इससे जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में पूछताछ कर सकती हैं। वहीं टॉक-टू-एके​ के आयोजन के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल एवं फेसबुक से भी पूछताछ हो सकती है।

talk to AK टॉक-टू-एके मामलाः सीबीआई करेगी PR कंपनी से पूछताछ

बता दें कि सीबीआई ने टॉक-टू-एके कार्यक्रम के आयोजन में कथितरूप से व्याप्त अनियमितताओं को लेकर 18 जनवरी को दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद पीआर कंपनी परफेक्ट रिलेशन से भी पूछताछ की संभावना जतायी जा रही थी।

Related posts

कालेधन और कालेमन ने किया देश को बर्बादः मोदी

kumari ashu

30 किमी तक पाक इलाके में घुसी भारतीय सेना, कई आतंकी ठिकानों को किया नष्ट

bharatkhabar

चुनाव से पहले बिगड़े भाजपा नेताओं के बोल दिया, विवादित बयान

shipra saxena