Breaking News देश

टॉक-टू-एके मामलाः सीबीआई करेगी PR कंपनी से पूछताछ

talk to AK टॉक-टू-एके मामलाः सीबीआई करेगी PR कंपनी से पूछताछ

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के टॉक-टू-एके कार्यक्रम को लेकर पब्लिक रिलेशन कंपनी ‘परफेक्ट रिलेशन’ से पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई डिप्टी सीएम और  वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ शुरू की गई प्राथमिक जांच के मामले में पीआर कंपनी से कार्यक्रम के भुगतान एवं इससे जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में पूछताछ कर सकती हैं। वहीं टॉक-टू-एके​ के आयोजन के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल एवं फेसबुक से भी पूछताछ हो सकती है।

talk to AK टॉक-टू-एके मामलाः सीबीआई करेगी PR कंपनी से पूछताछ

बता दें कि सीबीआई ने टॉक-टू-एके कार्यक्रम के आयोजन में कथितरूप से व्याप्त अनियमितताओं को लेकर 18 जनवरी को दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद पीआर कंपनी परफेक्ट रिलेशन से भी पूछताछ की संभावना जतायी जा रही थी।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेढ़ जारी, 2 आतंकी ढेर

Rani Naqvi

झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा

Rahul

गिरिराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में एमएसएमई पवेलियन का उद्घाटन किया

mahesh yadav