यूपी

कुदरत की मार ने छीना अन्नदाता का निवाला

fatahpur. 2 कुदरत की मार ने छीना अन्नदाता का निवाला

फतेहपुर। प्रदेश के सियासी दल भले ही चुनाव में मस्त हो लेकिन शीत लहर और भीषण कोहरे से अन्नदाता परेशान है। एक तो सिस्टम की मार ऊपर से कुदरत का कहर कड़ाके की ठिठुरन भरी सर्दी के बीच आलू से लेकर दलहन और तिलहन की फसलों को बर्बाद होते देख अन्नदाताओं को अपनी फसल को बचाने पसीने छूट रहे है। इतना ही नही सरकारी तंत्र से भी उन्हें वो मदद नही मिल पा रही जिसको लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते है।

fatahpur. 2 कुदरत की मार ने छीना अन्नदाता का निवाला

मामला यूपी के फतेहपुर जिले के किसानों का है। जहां एक तरफ सिस्टम की मार से परेशान है वहीं दूसरी तरफ कोहरे की चपेट से सैकड़ों बीघे आलू तिलहन और दलहन की फसल बर्बादी की कगार पर है। ठंड की चपेट पर आयी सरसों व अरहर की बाली ने किसानों की खुशहाली पर संकट के बादल खड़े कर दिये है। ऐसे में चुनावी माहौल भी उनको नहीं भा रहा है।

मजबूर और बेबस किसान का दर्द सिर्फ कुदरत से नहीं उसका मानना है। उसकी फसल के बचाव के लिए शायद सरकार से कुछ मदद मिल जाए। सिस्टम की भारी उदासीनता साथ ही कुदरत की बेरुखी ने अन्नदाता किसान को पूरी तरह बर्बादी के साथ ही भुखमरी के भी कगार पर खड़ा कर दिया है। परेशान किसानों को उनकी लागत निकल पायेगी। इस पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है । ऊपर से किसानों के लिए सियासी दलों के लंबे चौड़े दावे अब परेशानी का सबब बन हुए है।

rp MUMTAZ ISRAR Fatehpur कुदरत की मार ने छीना अन्नदाता का निवालामुमताज़ अहमद इसरार, संवाददाता

Related posts

चौरी चौरा शताब्दी समारोह को स्वास्थ्य मंत्री ने किया संबोधित, ये लोग रहे उपस्थित

Aman Sharma

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश में पुलिस के रवैये को लेकर किए ये गंभीर सवाल 

Rani Naqvi

धर्मांतरण अध्यादेश पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची योगी सरकार, हाईकोर्ट में टली सुनवाई

Aman Sharma