Breaking News featured देश

गठबंधन के बाद कांग्रेस ने जारी की 41 प्रत्याशियों की सूची

congress

लखनऊ। कांग्रेस ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबन्धन के ऐलान के बाद 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री की ओर इस सूची को जारी किया गया। पार्टी ने बेहट से नरेश सैनी, नकुर से इमरान मसूद, देवबन्द से मुकेश चौधरी, रामपुर मनिहारन (सुरक्षित) से विश्व दयाल छोटन, शामली से पंकज कुमार मलिक, पुरकाजी (सुरक्षित) से दीपक कुमार, बरहापुर से हाजी एहसान अली अंसारी, नेहटौर (सुरक्षित) विक्रम सिंह एडवोकेट, चंदौसी (सुरक्षित) से विमलेश कुमार, बिलासपुर से संजय कपूर, मेरठ कैन्ट रमेश ठींगरा, मेरठ साउथ से मो0 आजाद सैफी, बागपत से कुलदीप उज्जवल, लोनी से शेर नबी चमन, मुरादनगर से सुरेन्द्र गोयल, साहिबाद से अमरपाल शर्मा और गाजियाबाद से के.के. शर्मा को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।

congress गठबंधन के बाद कांग्रेस ने जारी की 41 प्रत्याशियों की सूची

इसी प्रकार हमीरपुर (सुरक्षित) से गजराज सिंह, डाबरी से समीर भाटी, स्याना से मो0 आरिफ सैय्यद, शिकारपुर से उदय करन दलसी, खुर्जा (सुरक्षित) बंशी सिंह, खेर (सुरक्षित) से मुक्त्यार सिंह, बरोली से केशव सिंह बघेल, इगलास (सुरक्षित) गुरविन्दर सिंह सूर्यवंशी, हाथरस (सुरक्षित) से राजेश राज, मांट से जगदीश, गोवर्धन से रणवीर सिंह पाण्डेय और मथुरा से कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता प्रदीप माथुर को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है।

इसके अलावा बलदेव (सुरक्षित) वीनेश सलवाल, आगरा साउथ से नजीर अहमद, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित) से उपेन्द्र सिंह जाटव, खेरगढ़ से कुसुम लता दीक्षित, दातागंज से प्रेम पाल सिंह यादव, मीरगंज से नरेन्द्र पाल सिंह, बरेली से प्रेम प्रकाश अग्रवाल, बरेली कैन्ट से नवाब मुजाहिद हसन खान, बिसलपुर से अनीस अहमद खान, तिलहर से जितिन प्रसाद, पलिया से सैफ अली नकवी और मोहम्मदी से संजय शर्मा को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।

Related posts

Delhi Pollution : दिल्ली में 1 सप्ताह के लिए स्कूल बंद, 17 नवंबर तक औद्योगिक गतिविधियों पर रोक

Neetu Rajbhar

CBI के नए चीफ बने सुबोध जायसवाल, जानें CBI चीफ की कहानी

pratiyush chaubey

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई,दिल्ली में 2 रुपये 10 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

rituraj