देश

गणतंत्र दिवस की परेड में 40 आदिवासी बनेंगे खास मेहमान

republic day गणतंत्र दिवस की परेड में 40 आदिवासी बनेंगे खास मेहमान

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना की निकलने वाली झांकी ना सिर्फ भारत के लोगों को लुभाती है बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय सेना का दम दिखाती है। हर बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ ना कुछ खास होता है। इस बार भारत के विभिन्न हिस्सों से 40 आदिवासियों को परेड देखने के लिए आमंत्रित किया है।

republic day गणतंत्र दिवस की परेड में 40 आदिवासी बनेंगे खास मेहमान

गणतंत्र दिवस की परेड और बीटिंग र्रिटीट समारोह को देखने के अलावा उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का मौका भी मिलेगा। गृह मंत्रालय के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के देते हुए बताया कि

40 आदिवासी मेहमानों को दिल्ली और आसपास की सैर पर भी ले जाया जाएगा। परेड लगभग 95 मिनट तक चलेगी जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की झांकियां और खुली जीप में बैठे राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त 21 बच्चे भी इसमें शामिल होंगे।

Related posts

श्रीनगर के पंपोश होटल में भीषण आग, होटल में मीडिया से जुड़े कई दफ्तर भी हैं

Rani Naqvi

जैसलमेर: जोधपुर से आई टीम ने इन्दिरा रसोई का किया निरीक्षण, जानिए क्या मिला?

Saurabh

अमेरिका में निकली भारत के लिए रैली, लोग बोले आवश्यक था यह कदम उठाना

Trinath Mishra