featured Breaking News देश

कश्मीर घाटी में लगातार 12वें दिन कर्फ्यू जारी

kashmir 01 कश्मीर घाटी में लगातार 12वें दिन कर्फ्यू जारी

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा बंद को अतिरिक्त तीन दिनों के लिए बढ़ा देने के मद्देनजर मंगलवार को लगातार 12वें दिन भी कर्फ्यू जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंगलवार को लगातार 12वें दिन भी घाटी के कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी रहेगा।

kashmir 01

अनंतनाग जिले के काजीगुंड क्षेत्र में सेना के गश्ती दल पर उग्र भीड़ के हमले के बाद सोमवार को दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इस गोलीबारी में चार अन्य भी घायल हुए हैं। हिजबुल कमांडर बुरहान वानी और उसके दो सहयोगियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मौत के बाद से ही हिसा का माहौल है। इसमें 45 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 43 नागरिक और दो पुलिसकर्मी हैं।

प्रशासन ने घाटी में सभी मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद कर दी है और मोबइल फोन पर कॉलिंग सुविधा भी बंद है। भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) के पोस्ट-पेड सेल फोन पर सीमित कॉल सेवा दी जारी है। घाटी में पिछले तीन दिनों से किसी भी स्थानीय भाषा या अंग्रेजी भाषा का समाचार पत्र प्रकाशित नहीं हुआ है।

महबूबा मुफ्ती के सलाहकार अमिताभ मट्टू ने मीडिया को बताया कि समाचार पत्रों के प्रकाशन पर प्रतिंबध लगाने का फैसला मुख्यमंत्री के कहने पर नहीं लिया गया। मट्टू ने कहा कि यह फैसला स्थानीय स्तर पर लिया गया है।

प्रशासन ने घाटी में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 25 जुलाई तक बंद रखे हैं।

(आईएएनएस)

Related posts

भाजपा पर बढ़ा किसानों का विश्वास : स्वतंत्रदेव सिंह

Shailendra Singh

लालू की फिर बढ़ी मुश्किलें, IT ने पूछा- कहा से आया रैली के लिए पैसा

Pradeep sharma

Exclusive: आपकी लापरवाही “कोरोना वारियर्स” का बढ़ा रही तनाव

sushil kumar