featured Breaking News देश

राज्यसभा छोड़ने के लिए सिद्धू को सलाम: केजरीवाल

Kejriwal राज्यसभा छोड़ने के लिए सिद्धू को सलाम: केजरीवाल

नई दिल्ली। भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की चर्चा के बीच सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू का राज्यसभा छोड़ने के इस फैसले पर उन्हें ‘सलाम’ करते हैं।

Kejriwal

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से कहा, “क्या आपने कभी किसी को अपने राज्य को बचाने के लिए राज्यसभा से इस्तीफा देते देखा है? मैं सिद्धू जी को इस फैसले के लिए सलाम करता हूं।”

सिद्धू इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किए गए थे। पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा केलिए यह एक बड़ा झटका है। सिद्धू ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

अटकलें हैं कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि सिद्धू संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपनी आगामी राजनीतिक योजनाओं के बारे में बताएंगे।

(आईएएनएस)

Related posts

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू के लिए आईआईएम को मंजूरी दी

bharatkhabar

हल्द्वानी: नहीं ले रहा इनका कोई हाल, पानी की समस्या से हैं बेहाल

pratiyush chaubey

केंद्र सरकार ने ट्विटर को दी आखिरी चेतावनी, ट्विटर ने मोहन भागवत का अकाउंट किया वैरिफाई

Shailendra Singh