Breaking News featured देश

तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र पूरी तरह से प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

Narendra Modi 1 तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र पूरी तरह से प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

नई दिल्ली। तमिलनाडु में जल्लीकट्टू बैन की आग ऐसी फैली कि केंद्र सरकार ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी और अब उस पर मुहर लगाने के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र तमिलनाडु के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Narendra Modi 1 तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र पूरी तरह से प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, केन्द्र सरकार पूरी तरह से तमिलनाडु की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा यह सुनिश्चित करेगी की राज्य प्रगति के नए आयाम छुए।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, हम तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति पर बहुत गर्व है। सभी प्रयासों के तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इस अध्यादेश को केंद्रीय गृह मंत्रालय , कानून मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय ने अध्यादेश को शुक्रवार रात ही मंजूरी दे दी थी जिसे मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने 2 दिन पहले मोदी से मुलाकात कर उनसे अध्यादेश को मंजूरी देने का अनुरोध किया था।

बता दें कि पिछले पांच दिनों से चेन्नई के मरीना बीच पर जल्लीकट्टू बैन को लेकर जोरदार प्रदर्शन जारी है। यहां तक की संगीतकार ए आर रहमान ने भी एक दिन का उपवास रखकर इस बैन का विरोध जताया था।

अगले पेज में पढ़ियें क्या है पूरा विवाद

Related posts

मथुरा: मथुरा जाते वक्त आपस में टकराई गाड़ियां, बाल-बाल बचे RSS प्रमुख

Pradeep sharma

राहुल के हिंदुत्व वाले बयान पर BJP का पलटवार, समीर सिंह बोले- राहुल गांधी अंधे हो गए हैं

Saurabh

लखनऊः कैब चालक पिटाई मामले में पुलिस पर गिरी गाज, तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Shailendra Singh