यूपी

आचार संहिता की जमकर उड़ाई जा रही हैं धज्जिया, काफिले में निकली कई गाड़ियां

a 3 आचार संहिता की जमकर उड़ाई जा रही हैं धज्जिया, काफिले में निकली कई गाड़ियां

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आचार संहिता की जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही है लेकिन पुलिस कोई खास कार्यवाही नही कर पा रही है। आज बीजेपी के सदर विधायक को दोबारा टिकट मिलने के बाद शहर में जुलुस निकाल रहे थे, जुलुस में दस गाड़ियों का परमिशन लिया गया था लेकिन जब जुलुस शहर में निकला तो आचार संहिता के सभी नियम कायदे तार तार हो गए।

a 3 आचार संहिता की जमकर उड़ाई जा रही हैं धज्जिया, काफिले में निकली कई गाड़ियां

पुलिस ने काफिले में चलने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश की तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं से भिड़न्त हो गई, काफी देर तक नोक झोंक हुई, जिस गाड़ी में बैठे कार्यकर्ताओ से नोक झोंक हुई उसमे विधायक के साथ हाई कोर्ट लिखा था बाद में पुलिस ने तीन गाड़िया सीज कर दी और दो गाड़ियों का चालान भी काट दिया। इसके बाद भी कार्यकर्ताओ का रुतबा कम नही पुरे सहर में जुलुस निकालकर नारे बाजी की गई।

डिप्टी एसपी संदीप वर्मा ने बताया की सदर विधायक विक्रम सिंह द्वारा दस गाड़ियों का परमिसन लिया गया था जो आज इनके काफिले में 40 से 50 गाड़ियां थी पांच गाड़िया सीज कर दी और दो गाड़ियों का चालान भी काट दिया गया है और आचार सहिंता के उलंघन का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 -मुमताज इसरार

Related posts

सरकारी स्कूलों में होगा योग, शिक्षा मंत्री ने जारी किए आदेश

Trinath Mishra

अखिलेश के समर्थन में उतरे कार्यकर्ता, शिवपाल का पुतला फूंका

kumari ashu

राममंदिर पर तुरंत सुनवाई की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा,’हमारी अपनी प्राथमिकताएं हैं’ अगले वर्ष होगी सुनवाई

mahesh yadav