बिहार

नाव हादसा : डिजनीलैंड के मालिक और नाविक के ठिकाने पर छापेमारी

bihar 10 नाव हादसा : डिजनीलैंड के मालिक और नाविक के ठिकाने पर छापेमारी

पटना। मंकर सक्रांति के पावन पर्व पर गंगा नदी में हुए नाव हादसे के मामले में पुलिस टीम ने गुरुवार को डिजनीलैंड के मालिक और नाविक के ठिकाने पर छापेमारी की । टीम ने डिजनीलैंड के मालिक राजीव वर्मा के आवास पटना के राजीव नगर मोहल्ले के कृष अपार्टमेंट व पीरबहोहर थाना के रानी घाट में नाविक अशोक राय के ठिकाने पर छापेमारी की। दोनों फरार थे।

bihar 10 नाव हादसा : डिजनीलैंड के मालिक और नाविक के ठिकाने पर छापेमारी

नाव हादसे की प्राथमिकी सोनपुर थाने में दर्ज कराई गई है । पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि आखिर किसके कहने पर राजीव ने दियारा में डिजनीलैंड लगाया था । उसने आदेश कहां से लिया । सोनपुर पुलिस इसके पहले जहाज के सभी पांचों स्टाफ का लिखित बयान दर्ज कर चुकी है । सरकार के आदेश पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को नाव हादसे की जांच का जिम्मा मिला हैं । विदित हो कि 14 जनवरी को पटना के गांघी घाट के समाने छपरा जिले में सोनपुर अन्तर्गत संबलपुर दियारे में पतंग उत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा हुआ था । पटना लौटने के क्रम में गंगा नदी में क्षमता से अधिक सवार लोगों से भरी नाव पलट गई थी और इस हादसे में 24 लोगों की मौत नाव डूबने से हो गई थी । फिलहाल पुलिस टीम और आपदा प्रबंधन की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।

Related posts

दलितों के लिए कुछ नहीं किया अब गुहराह कर रहे हैं सुशील मोदी

mohini kushwaha

तेजस्वी यादव ने किया नीतीश पर हमला कहा, नैतिक आधार पर इस्तीफा दें नीतीश

mahesh yadav

पटना में नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जेडीयू की बैठक जारी

bharatkhabar