Breaking News देश बिहार

पटना में नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जेडीयू की बैठक जारी

मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी,कहा- हम शर्मिंदा हैं, पापी बचेंगे नहीं

पटना। लोकसभा चुनावों के बाद जहां एक ओर केंद्र में कांग्रेस के लोगों का पारा हाई है वहीं बिहार की राजनीति में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जेडीयू ने इसी गहमागहमी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मौजूदगी में बैइक आयोजित की है। इसमें वशिष्ठ नारायण सिंह और केसी त्यागी मौजूद हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में जेडीयू अपना आगे का रोडमैप जारी कर सकती है।
जेडीयू के जून 2016 में बनाए गए सदस्यों को 9 जून की इस बैठक में अगले तीन साल के लिए सदस्यता दिलाई जाएगी। पटना में रविवार की बैठक उन अफवाहों के बीच शुरू हुई है जिनमें कहा जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू के मंत्री शामिल नहीं हुए हैं जिसके बाद नीतीश कुमार कार्यकारिणी की बैठक में कोई फैसला ले सकते हैं। बिहार प्रदेश जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के विधायकों, सांसदों, पार्षदों और पार्टी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 8 जून से सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा था कि अगर जेडीयू महागठबंधन में आने की पहल करती है तो महागठबंधन इस पर विचार करेगा, पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी शामिल हुए थे।

Related posts

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले उखरूल में सीरियल बम धमाके

Rahul srivastava

पीएम मोदी के खिलाफ इमाम ने जारी किया फतवा

Rahul srivastava

नरेंद्र मोदी के साथ ही सभी बायोपिक फिल्मों की लांचिंग पर लगी रोक

bharatkhabar