यूपी

संगीत सोम पर कार्रवाई से बच रहा प्रशासन

meerth 5 संगीत सोम पर कार्रवाई से बच रहा प्रशासन

मेरठ। जिले में आचार संहिंता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी के फायरब्रांड नेता व सरधना विधान सभा सीट से प्रत्याशी संगीत सोम के दो समर्थको पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रचार विडियो वेन में बिना अनुमति के कवाल कांड का विवादित विडियो दिखाने के मामले में प्रशसान ने संगीत समर्थको पर शिकंजा कसा है।

meerth 5 संगीत सोम पर कार्रवाई से बच रहा प्रशासन

इस मामले में फ़िलहाल प्रशसान ने धारा 188 आईपीसी, धारा 125 लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1956 के तहत थाना सरधना में मुकदमा दर्ज कराकर के अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फ़िलहाल प्रशासन ने विडियो जब्त कर लिया है । उस पर अपनी जाँच शुरू कर दी है। जिसके बाद अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग भेज दी जाएगी।

इस मामले में गाड़ी के ड्राइवर वीरेंद्र, और समर्थक चंद्रशेखर, पर मुकदमा दर्ज किया गया है । वही विधायक संगीत सोम पर मुक़दमा दर्ज करने के सवाल पर अधिकारी खामोश है । विवादों से संगीत सोम का नाता बहुत पुराना है। केन्द्र की भाजपा सरकार के दबाव में प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं।

Rahul Gaupta संगीत सोम पर कार्रवाई से बच रहा प्रशासनराहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

वाराणसी हादसे को लेकर अखिलेश ने सीएम को घेरा, अब तक 18 लोगों की मौत

Rani Naqvi

लव जिहादः नाम बदलकर हिंदू लड़की से प्यार, सच सामने आया तो किया अश्लील Video Viral

Shailendra Singh

आजमगढ़ में बड़ा हादसा, मैजिक-ट्रक की भिड़ंत में 4 की मौत

Aditya Mishra