Breaking News राजस्थान

सलमान के खिलाफ दायर आर्म्स एक्ट केस में जोधपुर कोर्ट आज सुना सकता है फैसला!

salman khan सलमान के खिलाफ दायर आर्म्स एक्ट केस में जोधपुर कोर्ट आज सुना सकता है फैसला!

जोधपुर। आर्म्स एक्ट केस का बुधवार को जोधपुर कोर्ट में फैसला सुनने के लिए फिल्म अभिनेता सलमान खान जोधपुर पहुंच गए है। सलमान खान की सुनवाई के लिए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

salman khan सलमान के खिलाफ दायर आर्म्स एक्ट केस में जोधपुर कोर्ट आज सुना सकता है फैसला!

क्या है मामला
जोधपुर की कोर्ट में 18 वर्ष से सलमान खान के खिलाफ अवैध तरीके से हथियार रखने और उनसे शिकार करने को लेकर केस चल रहा है। हिरण शिकार प्रकरण से जुड़े चार अलग-अलग मामलों में सलमान के खिलाफ वर्ष 1998 से ही केस चल रहा है। अब तक हुई कई सुनवाइयों में कोर्ट अपना फैसला नहीं सुना पाया है। बुधवार को कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा। फैसला सुनने के लिए सलमान खान को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया गया है।

आर्म्स एक्ट केस में 10 मार्च 2016 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) ने सलमान खान को उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पढ़ कर सुनाए थे। तब सलमान ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया था। सलमान ने कहा था कि वे निर्दोष है और उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। इसके बाद उन्होंने स्वयं के बचाव में कुछ साक्ष्य पेश करने का दावा किया था। इसके बाद सलमान की ओर से वापस बुलाए गए कुछ गवाह से जिरह की गई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इतने सालों से चल रही सुनवाई में सलमान खान के लिए हमेशा ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं। इस बार सुरक्षाकर्मियों ने और भी ज्यादा सख्त पहरा दे रखा है। कोर्ट परिसर में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए है, जिससे पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया है।

Related posts

आजकल तेज प्रताप यादव का ट्विटर है खामोश, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

एनएचएम में कम वेतन वाले कर्मियों के लिए उठाई आवाज

Shailendra Singh

काले अंग्रेज वाले बयान पर भाजपा का पलटवार, संबित बोले इटालियन रंग 23 मई को उतर जाएगा

bharatkhabar