featured उत्तराखंड

भाजपा ने जारी की प्रत्याशियाें की लिस्ट, पार्टी में उठे विरोध के सुर

Bjp भाजपा ने जारी की प्रत्याशियाें की लिस्ट, पार्टी में उठे विरोध के सुर

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियाें के नाम की घोषणा कर दी है। उत्तप्रदेश के 403 सीटों में से 149 और उत्तराखंड के 70 में 64 सीटाें पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। बीजेपी ने हालांकि कई सारे वादों के साथ उम्मीदवारां के नाम का एलान किया है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताआें में अभी से बगावती सुर देखे जाने लगे हैं।

Bjp भाजपा ने जारी की प्रत्याशियाें की लिस्ट, पार्टी में उठे विरोध के सुर

प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक उत्तराखंड के रुढ़की क्षेत्र से भाजपा नेता सुरेश चंद्र जैन को सीट ना मिलने के कारण उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया है। समर्थकों का कहना है कि इस बार उन्हें उम्मीद थी कि सुरेश जैन को पार्टी टिकट देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे उनमें खासा नाराजगी है। अपने गुस्से का इजहार करते हुए समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और बीजेपी के आला नेताओं के पुतले भी फूंके।

गौरतलब है कि भाजपा ने रुढ़की विधानसभा सीट से प्रताप बत्रा को टिकट दिया है, इसी के विरोध में समर्थकों ने आज जमकर हंगामा किया है।

Related posts

ध्वज स्थापना के साथ यमुना किनारे शुरू हुआ कुंभ शिविर, 40 दिन रहेगा साधु संतों का डेरा

Pradeep Tiwari

ट्रंप के कार्यकाल में दूसरी बार फिर आई अमेरिका में शटडाउन की नौबत

Breaking News

हरिद्वार के छात्र ने 134 मिनट शीर्षासन कर बनाया रिकार्ड

Anuradha Singh