Breaking News featured धर्म यूपी

ध्वज स्थापना के साथ यमुना किनारे शुरू हुआ कुंभ शिविर, 40 दिन रहेगा साधु संतों का डेरा

कुंभ मेला

मथुरा। वृंदावन में यमुना किनारे ध्वज स्थापना के साथ दिव्य कुंभ की शुरुआत हो गई। ब्राह्मण सेवा संघ ने ध्वज स्थापन कर कुम्भ शिविर का उद्धघाटन किया। यहां 40 दिन तक देशभर के साधु संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहेगा।

शिविर उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि ब्राह्मण सेवा संघ का भव्य एवं बृहद सेवा शिविर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा । सेवा कार्यो मे अहम भूमिका का निर्वाह करेगा । उन्होंने कहा कि जिस मनोयोग एवं सेवा भावना से व्यवस्था बनाई गई है वह प्रसंसनीय है ।
Vrindavan-Kumbh-Mela
संघ के संस्थापक पंडित चंद्रलाल शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संघ अपने स्थापन काल से ही विप्र समाज के साथ साथ सर्व समाज की सेवा में अहम भूमिका निर्वाह कर रहा है । मेले में बहुआयामी सेवाओं का संचालन कर सेवा कार्यो के साथ साथ आध्यात्मिक , सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन कर शिविर को दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएगा ।

संघ के अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि ब्राह्मण सेवा संघ के 40 दिवसीय शिविर में श्रीमद्भागवत कथाएं , रासलीला, रामलीला, व भक्त चरित्र , तीर्थ पुरोहित सम्मेलन यमुना मुक्ति संकल्प सम्मेलन समेत तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

संयोजक पंडित सत्यभान शर्मा एवं कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज ने बताया कि शिविर में स्थायी रूप से चिकित्सा सेवा संचालित रहेगी तथा नेत्र चिकित्सा हेतु पंजीयन कर निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा ।

उन्होंने कहा कि शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा जिसे रक्तदाता फाउंडेशन आयोजित करेगी । अपने आशीर्वचन में संत गोविंदानंद तीर्थ महाराज एवं स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा संतो के इस विराट कुंभ में बहु आयामी सेवा शिविर की स्थापना कर प्रेरणादायक एवं सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Related posts

गुजरात चुनाव के लिए मतदान खत्म, 63 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

Rani Naqvi

वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra

JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष बने रामसेवक सिंह, पार्टी को मिलेगी नई दिशा

Aman Sharma