Breaking News featured दुनिया

ट्रंप के कार्यकाल में दूसरी बार फिर आई अमेरिका में शटडाउन की नौबत

170817 white house ट्रंप के कार्यकाल में दूसरी बार फिर आई अमेरिका में शटडाउन की नौबत

वाशिंगटन। अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद अमेरिका पर दिवालीय होने का संकट पैदा हो गया है। अमेरिका में बार शटडाउन की नौबंद आ गई है और ये स्थिति अमेरिकी कांग्रेस में सरकारी खर्च से संबंधित बजट पारित नहीं होने से पैदा हुई है। ये बिल हालांकि ऊपरी सदन सीनेट से गुरुवार देर रात पारित हो गाय, लेकिन तब तक देर हो चुकी है। तकनीकी रूप से मध्य रात्रि के बाद शटडाउन फिर शुरू हो गया है। ये शटडाउन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि संसद में उनकी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है क्योंकि ट्रंप के कार्यकाल में शटडाउन में दूसरी बार ऐसी स्थिति पैदा हुई है।170817 white house ट्रंप के कार्यकाल में दूसरी बार फिर आई अमेरिका में शटडाउन की नौबत

सीनेट ने फंडिंग बिल को 28 के मुकाबले 71 मतों से मंजूरी दी। अब इसे संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में भेजा गया है। इसके बाद हस्ताक्षर के लिए बिल राष्ट्रपति ट्रंप के पास जाएगा। इसके पहले सीनेट में गुरुवार देर रात तक फंडिंग बिल पर बहस चली लेकिन इसके पारित होने में अड़ंगा लग गया। इसकी वजह रिपब्लिकन सांसद रैंड पॉल बताए जा रहे हैं। वह घाटे के बिल को लेकर लगभग करीब नौ घंटे तक विरोध दर्ज कराते रहे।

इस अप्रत्याशित घटना के कारण मध्य रात्रि के बाद भी सदन की कार्यवाही चलती रही। तब जाकर यह बिल पारित हुआ। ऐसी स्थिति को देखते हुए ट्रंप प्रशासन पहले से ही शटडाउन की तैयारी में जुट गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ह्वाइट हाउस का प्रबंधन और बजट कार्यालय हालात से निपटने की तैयारी कर रहा है। सीनेट से मध्य रात्रि तक बजट पारित नहीं होने पर अमेरिका के कार्मिक प्रबंधन कार्यालय ने संघीय कर्मचारियों को काम बंद करने की सलाह दी।

 

Related posts

हस्तिनापुर में मिले प्राचीन मृदभांड और हड्डियों के अवशेष

Samar Khan

फारूक अब्दुल्ला का दावा, लोस व विस चुनाव में जीतेगी पार्टी

Ankit Tripathi

KBC के मंच जल्द दिखाई देगी यूपी की बेटी हिमानी बुंदेला

Aditya Mishra