देश

नितिन गडकरी ने अरुणाचल को दी सड़कों की सौगात

gad नितिन गडकरी ने अरुणाचल को दी सड़कों की सौगात

इटानगर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश को सड़कों की सौगात दी है। बीते शनिवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे गडकरी ने फोर लेन और टू लेन (ट्रांस अरुणाचल) की कई सड़कों की घोषणा की। यह घोषण मंत्री गडकरी ने राजधानी नाहरलगुन के बरुम में इटानगर-होलोंगी फोर लाइन और युपिया से पातिन (होज) टू लेन सड़क का उद्घाटन के दौरान की।

gad नितिन गडकरी ने अरुणाचल को दी सड़कों की सौगात

गडकरी ने इटानगर बंदरदेवा फोर लेन सड़क की शेष धनराशि को भी अनुमोदन देने की घोषना करते हुए राज्य में टू लेन की और चार सड़कों के निर्माण का एलान करते हुए कहा कि ये सड़कें भाजपा नेतृत्वाधीन एनडीए सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने से पहले ही पूरा हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के लिए केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के लिए तैयार है। उन्होंने सड़कों के निर्माण का काम अधिक से अधिक स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सरकार का स्थनीय लोगों से सहयोग करने की अपील की। मंत्री गडकरी ने कहा कि जमीन का मुआवजा और जंगल की सफाई ही सबसे बड़ी समस्या बन गई है।

इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कार्यक्रम में शामिल होते हुए राज्य की सड़क और अन्य विकास के लिए लोगों बेहतर वातावरण बनाए रखने की अपील करते हुए सभी कार्यों को नियमों के अनुरूप चलने देने और अधिकारियों को परेशान न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ठेका न मिलने पर कुछ लोग कोर्ट में चले जाते हैं जिसके चलते काम रुक जाता है। इस तरह के कार्य से लोगों से दूर रहने की अपील की। सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ ही राज्य के अन्य कई मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।

Related posts

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार मार रही चौके-छक्के,फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

Yashodhara Virodai

छठी बार नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Srishti vishwakarma

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपना फैसला वापिस लेते हुऐ कहा- 2 साल और खेल सकता हूं

Trinath Mishra