featured देश बिज़नेस मध्यप्रदेश

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार मार रही चौके-छक्के,फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

petrol diesel देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार मार रही चौके-छक्के,फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

नई दिल्ली: देश में मंगलवार को तेल कंपनियों ने एक बार फिर डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। बात करें अगर आज की तो दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 90 पहुंच गया है।

ब्रेंट क्रूड ने पार किया 65 डॉलर प्रति बैरल

बता दें कि बीते सोमवार को ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है। तेल के दाम पूरे देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बढ़ रहे हैं। बात करें अगर प्रीमियम पेट्रोल की तो वह पहले से ही कई शहरों में सौ रुपये के पार बिक रहा है। अब सामान्य पेट्रोल भी राजस्थान के श्रीगंगानगर, मध्य प्रदेश के अनूपपुर जैसे कई जैसे कई शहरों में 100 रुपये के पार बिक रहा है।

ये हैं देश के प्रमुख शहरों की रेट सूची

मंगलवार को तेल की कीमतों में इजाफा होने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये लीटर है।

डीजल भी हो रहा मंहगा

पेट्रोल के दामों में इजाफा तो हो ही रहा है, साथ-साथ डीजल भी पेट्रोल की तर्ज पर बहुत तेजी से मंहगा हो रहा है। डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं। मंगलवार को डीजल के दाम में 35 पैसे का इजाफा देखने को मिला है। बात करें अगर इन 13 दिनों में डीजल के दामों की तो इसकी कीमत में 3.84 रुपये का इजाफा अबतक हो चुका है।

Related posts

चक्रवाती तूफान अम्फान से हुई तबाही का जायजा लेने पंश्चिम बंगाल के लिए निकले पीएम मोदी

Rani Naqvi

IAS टीना डाबी ने एक बार फिर किया टॉप, रचा इतिहास

mohini kushwaha

सौरभ भारद्वाज और विधायक आतिशी ने ली मंत्री पद की शपथ

Rahul