राजस्थान

एसीबी को आजादी मिले तो आधी सरकार जेल में : रामेश्वर डूडी

raj 5 एसीबी को आजादी मिले तो आधी सरकार जेल में : रामेश्वर डूडी

राजस्थान। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि एसीबी को यदि निष्पक्षता से जांच की आजादी मिले तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को न केवल पद छोड़ना पड़ेगा बल्कि उनका आधा मंत्रिमंडल भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में जेल में होगा। लेकिन एसीबी को निष्पक्ष जांच एजेंसी की बजाय राजनीतिक मोहरा बनाया जा रहा है और यह सब मुख्यमंत्री राजे के इशारे पर हो रहा है जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

raj 5 एसीबी को आजादी मिले तो आधी सरकार जेल में : रामेश्वर डूडी

डूडी ने कहा कि भाजपा राज में हुए 45 हजार करोड़ रूपये के खान घोटाले को दबाने के लिए सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ साजिशें रच रही है, पूर्व विधायक जुगल काबरा को इसी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसी दोषी व्यक्ति को संरक्षण नहीं दिया और यदि किसी भी मामले में किसी पर आरोप सिद्ध होते हैं तो दोषी व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए। लेकिन जिस तरह जोधपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक जुगल काबरा को मुख्यमंत्री ने एसीबी पर दबाव डालकर गिरफ्तार कराया है, वह राजनीतिक साजिश की पराकाष्ठा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जोधपुर के कांग्रेस नेताओं को मुख्यमंत्री राजनीतिक रंजिशवश प्रताड़ित करा रही हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पिछले तीन साल में जिस तरह मुख्यमंत्री और उनके करीबी मंत्रियों पर एक के बाद एक भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उनकी तरफ से लोगों का ध्यान हटाया जा सके।

Related posts

राजस्थान में पाकिस्तान की ‘गर्मी’, हीट वेव ने 48 डिग्री पार पहुंचाया तापमान

Rahul

प्रतिद्वंदी टीम के लिए काल बने इस खिलाड़ी को सरकार देगी 25 लाख ईनाम

Vijay Shrer

मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की योजना फेल, मंत्री बोले- किसान नेता को खत्म करने की घिनौनी साजिश

Saurabh