यूपी

घर में चल रही थी असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने की छापेमारी

hardoi 5 घर में चल रही थी असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने की छापेमारी

हरदोई। चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के तमाम जिलों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में हरदोई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। थाना माझिला के प्रभारी जावेद अहमद के नेतृत्व मे पैरामिलिट्री के साथ थाना माझिला के अंतर्गत जमरा गांव में मकान में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 12 बोर बन्दुक, दो अधबनी बन्दुक, दो 12 बोर बन्दुक की बॉडी,एक 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस, दस 12 बोर कारतूस बरामद हुए हैं।

hardoi 5 घर में चल रही थी असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने की छापेमारी

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जावेद अहमद ने बताया की जब उन्हें सूचना मिली की जमरा गांव में एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री एक मकान में चल रही है तो पूरे थाना फोर्स और पैरामिलिट्री के साथ मिलकर छापा मारा तो काफी मात्रा मे देसी असलहा बरामद हुए हैं।

आशीष कुमार सिंह, संवाददाता

Related posts

बोकारो से लखनऊ पहुंची 60 हजार लीटर ऑक्सीजन, प्रदेश के लिए बड़ी राहत

Aditya Mishra

बुंदेलखंड की बेटियां खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ नाम कमाएं: उमा भारती

kumari ashu

ओमप्रकाश राजभर ने दिए सपा से गठजोड़ के संकेत, जमकर हुई अखिलेश की तारीफ

Aditya Mishra