Breaking News featured देश

सीबीएसई परीक्षाः 9 मार्च से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

Cbse सीबीएसई परीक्षाः 9 मार्च से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

नई दिल्ली। सीबीएसई ने आज दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरु होंगे। बताया जा रहा है पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षाओं को आगे बढ़ाया है। सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि पांचो राज्यों में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 9 मार्च का तिथि रखा गया है।

Cbse सीबीएसई परीक्षाः 9 मार्च से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

परीक्षाओं के बारे में बताते हुए जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया है कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने परीक्षाआें की तिथि को एक सप्ताह आगे बढ़ाया है, इस निर्णय को लेने से पहले सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। परीक्षा की तिथि को एक सप्ताह आगे बढ़ाने से बच्चों को तैयारी करने का और 6 से 8 दिनों का समय मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड के द्वारा इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है कि महत्वपूर्ण विषयां की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतर दिया जाए जिससे बच्चों को तैयारी करने में कोई समस्या ना आए।

सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार, 10 मार्च को हिन्दी कोर्स-ए और बी, 22 मार्च को विज्ञान, 25 मार्च को संस्कृत, 30 मार्च को अंग्रेजी, 3 अप्रैल को गणित, 5 अप्रैल को फाउंडेशन आफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, 8 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान और 10 अप्रैल को गृह विज्ञान जैसे विषयों की परीक्षा ली जाएगी।

Related posts

सर्वोच्च न्यायालय ने आम्रपाली घर-खरीदारों से कहा बकाया राशि जमा करने, किया जा सकता है फ्लैट के अधिकार रद्द

Nitin Gupta

सीएम रावत ने किया प्राधिकरण के फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ

lucknow bureua

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से बात केरेंगे भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलुवालिया

Rani Naqvi