featured देश

नोटबंदी पर जबाब देने के लिए मोदी को बुला सकती है लेखा समिति

Note ban नोटबंदी पर जबाब देने के लिए मोदी को बुला सकती है लेखा समिति

नई दिल्ली। आरबीआई गर्वनर से संसद की लेखा समिति ने नोटबंदी को लेकर पूछताछ की, लेकिन प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक उर्जित पटेल के जबाब से समिति संतुष्ट नहीं दिख रही है। इसके बारे में पीएसी चेयरमैन केवी थॉमस का कहना है कि देश में कैशलेस होने की बात की जा रही है वहीं अगर देखा जाए तो कॉल ड्रॉप की समस्या अभी तक समाप्त नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को एकबार फिर से वित्तमंत्रालय के अधिकारियों और आरबीआई के गर्वनर से सवाल जबाब कर सकती है।

Note ban नोटबंदी पर जबाब देने के लिए मोदी को बुला सकती है लेखा समिति

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक पीएसी 20 जनवरी को वित्तमंत्रालय के कई अधिकारियों सहित आरबीआई के गर्वनर को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इसके साथ ही बताया गया है कि यदि समिति इनके जबाब से संतुष्ट नहीं होती है तो फिर पीएम मोदी को इस पर जवाब देने के लिए बुलाया जाएगा।

उर्जित पटेल से की जा चुकी है पूछताछ- नोटबंदी को लेकर रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल से संसद की लोक लेखा समिति ने सवाल पूछे। कांग्रेस नेता केवी थॉमस की अध्यक्षता वाली समिति ने नोटबंदी को लेकर किए गए फैसले में अरबीआई की भूमिका, इस पहल का भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर, और नोटबंदी के अब तक के दो महीने में किए गए फेरबदल के बारे मे सवाल पूछे गए। समिति ने गर्वनर से पूछा कि नोटबंदी के दौरान जो भी निर्णय लिए गए हैं क्या आप उनसे सहमत हैं? क्या यह निर्णय कालाधन या फिर जाली नोटों को रोकने को लेकर किया गया? समिति ने इस तरह से आरबीआई गर्वनर से सवाल पूछे।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर ‘मूक दर्शक’ बना है चुनाव आयोग: चिदंबरम

bharatkhabar

राजस्व आसूचना निदेशालय ने विदेशी मुद्रा तस्करी रैकेट का खुलासा किया

mahesh yadav

TokyoOlympic2020: लवलीना ने जीता कांस्‍य पदक, मायावती-प्रियंका गांधी ने ऐसे दी बधाई  

Shailendra Singh