Breaking News यूपी

पुलिस ने किया अंतर्राष्ट्रीय ट्रक चोर गैंग का खुलासा

gonda 2 पुलिस ने किया अंतर्राष्ट्रीय ट्रक चोर गैंग का खुलासा

गोंडा। उत्तर प्रदेश में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ट्रक चोर गैंग का खुलासा किया है। बहराइच – इलाहाबाद स्टेट हाइवे पर नवीन गल्ला मंडी के पास से मनकापुर की चुराई हुयी एक ट्रक के साथ अंतर्राष्ट्रीय ट्रक चोर गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय इस गैंग के तीन अन्य शातिर सदस्य फरार हो गए थे।

gonda 2 पुलिस ने किया अंतर्राष्ट्रीय ट्रक चोर गैंग का खुलासा

बताया जा रहा है कि मनकापुर क्षेत्र की इस ट्रक पर दस दिन पूर्व शहर के नवीन गल्ला मंडी के पास से इस गैंग के शातिर सदस्यों ने हाथ साफ कर दिया था। इस तर्क की विशेषता यह है कि जहां इसका आगे का नंबर हरियाणा का है। वहीं, इसके पीछे का नंबर यूपी के बलरामपुर जिले का है। वैसे तो गोंडा पुलिस ने मोटर साईकिल व छोटे चारपहिया वाहनों के अनेकों शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है किंतु ट्रकें चुराने वाले शातिर गैंग का खुलासा दशकों बाद गोंडा पुलिस कर पायी है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में लोकसभा चुनाव जैसा इतिहास रच पायेगी भाजपा ?

नगर पुलिस की इस बड़ी सफलता के बारे में बताते हुए जिले के एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि इस गैंग के फरार चल रहे तीन शातिर सदस्यों की गिरफ्तारियां होने के बाद ट्रक व अन्य चारपहिया वाहन के चोरियों का बड़ा खुलासा किया जायेगा। एसपी यह भी कह रहे हैं कि इस गैंग ने गोंडा के अलावा अन्य जिलों से भी ट्रकें चुराकर ठिकाने लगाया है। चोरी की ट्रकों को बेचने के लिए यह गैंग उनके नंबर प्लेट बदलकर फ़र्ज़ी कागजात तैयार करता था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को गैंग उत्तर प्रदेश से बहार भी कई प्रदेश से ट्रक चुराता यह। हरियाणा से चुराई गयी एक ट्रक के मामले में इस ट्रक से बाराबंकी जनपद के थाना रामनगर क्षेत्र के बड़नपुर गॉंव निवासी गिरफ्तार शातिर चोर सोनू व उसके साथी बाराबंकी जेल में बंद भी रह चुके हैं।

यूपी की तमाम छोटी-बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

विशाल सिंह, संवाददाता

Related posts

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद शासन अलर्ट, 5000 सेंटर से होगा कोविड वैक्सीनेशन

sushil kumar

मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक लिए गए कई अहम फैसले

Arun Prakash

तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर हत्याकांड मामले में पुनालेकर छह जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

bharatkhabar