Breaking News देश भारत खबर विशेष यूपी राज्य

तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर हत्याकांड मामले में पुनालेकर छह जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

murder तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर हत्याकांड मामले में पुनालेकर छह जुलाई तक न्यायिक हिरासत में

पुणे। पुणे की एक अदालत ने तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर के हत्यारोपी वकील संजीव पुनालेकर को छह जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायधीश (विशेष न्यायधीश) आर. एम. पांडे ने पिछले बृहस्तिवार को पुनालेकर को 23 जून तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। सीबीआई ने कहा था कि उसे संजीव के लैपटॉप से “अपराध की ओर संकेत करने वाले दस्तावेज” मिले हैं और उनसे इस बारे में पूछताछ की जरूरत है।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को अदालत को बताया कि संजीव को और ज्यादा हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है। इसके बाद न्यायधीश ने संजीव को छह जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने संजीव और उसके सहायक विक्रम भावे को 25 मई को गिरफ्तार किया था।
पुनालेकर पर इस मामले में शामिल हमलावरों में से एक शरद कलासकर को अपराध में इस्तेमाल किये गए हथियारों को नष्ट करने की सलाह देने का आरोप है। दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Related posts

फर्जी रिव्यूअर्स को अमेजन ने वेबसाइट से किया रिमूव

Trinath Mishra

सदमे में काले धनकुबेर, देशभर में इनकम टैक्स ने मारे छापे

bharatkhabar

प्रेमनगर से अब तक 70 प्रतिशत अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है

Rani Naqvi