यूपी

जान की कीमत लगाकर मालगाड़ी के नीचे से फाटक पार कर रहे राहगीर

railway track जान की कीमत लगाकर मालगाड़ी के नीचे से फाटक पार कर रहे राहगीर

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रेलवे प्रशासन का ऐसा कारनामा देखने को मिला है, जिससे कोई भी हादसा हो सकता है। बेहटागोकुल रेलवे स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी ने राहगीरों का रास्ता घेर लिया। दरअसल, ये मालगाड़ियां राहगिरों के आने-जाने वाले रास्ते यानि को फाटक को घेर चुकी है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा रहा है।

railway track जान की कीमत लगाकर मालगाड़ी के नीचे से फाटक पार कर रहे राहगीर

ये भी पढ़ेंः ‘कमल संदेश’ यात्रा पर चुनाव आयोग ने लगाया ब्रेक

मालगाड़ी घंटों फाटक पर खड़े रहने के कारण अंत में राहगीरो के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने रेलवे ट्रैक के नीचे से रास्ते को पार किया। लोगों का कहना है कि ये आज का रवैया नहीं ये आये दिन होता है लेकिन रेलवे प्रशासन किस प्रकार आंख मूंदे बैठा है ये तो साफ़ दिख रहा है।

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश का चुनावी दंगल भाग-1

आशीष सिंह, संवाददाता

 

Related posts

समीक्षा बैठक में निर्णय, बिना मास्क वालों पर 1000 रुपये का चालान

Aditya Mishra

बँटवारे के बाद देश के सिस्टम की बदहाली बयान करती है मेरठ के पिंटू राय चौधरी की कहानी

Rani Naqvi

पुलिस के ड़डे से टूटी लड़की की नाक, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Ankit Tripathi