featured देश

आप ने फंड रेजिंग डिनर से जुटाए एक करोड़ 13 लाख

AAp raising fund आप ने फंड रेजिंग डिनर से जुटाए एक करोड़ 13 लाख

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने 7 जनवरी को दिल्ली के फंड रेजिंग डिनर का आयोजन किया जिसमें 1 करोड़ 13 लाख रुपये इकट्ठा हुए । कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली के 450 व्यापारियों और उद्यमियों ने भाग लिया। चूंकि 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा हो चुकी है| आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा में पूरी ताकत के साथ लड़ रही है| इसके अलावा दिल्ली के नगर निगम चुनाव भी शीघ्र ही होने वाले हैं| इसलिए आप ट्रेड विंग ने भी कमर कस ली है|

AAp raising fund आप ने फंड रेजिंग डिनर से जुटाए एक करोड़ 13 लाख

आप ट्रेड विंग के कन्वीनर बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि नोटबंदी के कारण आर्थिक मंदी के बावजूद व्यापारियों ने इस फंड रेजिंग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| इससे पता चलता है की व्यापारी वर्ग का आदमी पार्टी में विश्वास बढ़ रहा है । बृजेश गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह की राशि तय नहीं की गयी थी| इसमें एक हजार से लेकर दो लाख रुपये तक का चंदा देने वाले व्यापारी शामिल थे। हमने इस फंड रेजिंग कार्यक्रम के जरिए एक करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन व्यापारियों ने हमारी उम्मीद से भी ज्यादा चंदा दिया।

कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा पार्टी के 15 विधायकों ने हिस्सा लिया| गौरतलब है कि आप ट्रेड विंग इस तरह के 3 फंड रेजिंग डिनर लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भी कर चुकी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को आम आदमी और आम व्यापारी चंदा देता है|

Related posts

कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए योगी सरकार का बड़ा फैसला, 30 अप्रैल तक के लिए यूपी के 15 जिले सील

Shubham Gupta

अब पासपोर्ट का वेरिफिकेशन नहीं करेगी पुलिस, केवल होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन

Breaking News

चिदंबरम और केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया विपक्षी दलों की सरकार को अस्थिर करने का आरोप

Rani Naqvi